इंजीनियर रवि मीणा
कोटा : स्मार्ट हलचल|ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीमल्या द्वारा मतदाता पुनरीक्षण, वोटर लिस्ट अभियान 2025 के तहत विधानसभा सांगोद कांग्रेस बीएलए प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप मे सीमल्या ब्लॉक के बीएलए उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देहात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने की एवं मुख्य अतिथि सांगोद विधानसभा SIR कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रशिक्षक विक्रम स्वामी रहे। विक्रम स्वामी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि हमे जागरूक रहकर वोटर लिस्ट में सभी के नाम को जुड़वाना है। किसी भी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ने से नहीं छूटना चाहिए इसके लिए हमारे सभी बूथों के बीएलए एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सचेत रहकर घर-घर जाकर चेक करना है कि किसी का नाम वोटर लिस्ट में आने से ना चुक जाए। यदि कोई नाम छूट गया हो तो उसका फार्म भरवा कर बीएलओ को जमा करे। देहात जिलाध्यक्ष ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के कार्यक्रम में किसी का नाम वोटर लिस्ट में आने से ना छूट जाए, जिससे सभी को मतदान का अधिकार मिल सके। सभी बीएलए को व बीएलओ का सहयोग करके सभी मतदाताओं के नाम जुड़वाना है। SIR प्रशिक्षण कार्यक्रम में सांगोद विधानसभा प्रभारी विक्रम स्वामी, देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, महिला कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष गायत्री मीणा, सीमल्या ब्लॉक अध्यक्ष गीता मेघवाल, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध मीणा, सीमल्या मंडल अध्यक्ष जगदीश मीणा, दिगोद मंडल अध्यक्ष कुंजबिहारी नागर, एससी ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र मेघवाल, प्रभारी नवल मेघवाल, राजकुमार मीणा, महेंद्र मालव,वार्ड पंच विशाल शर्मा, भैरूलाल मीणा, राजाराम सुमन, जितेंद्र वर्मा, सोनू, हरिओम गोचर, गोपाल मेघवाल, जगदीश प्रजापति, नेमीचंद मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


