गंगापुर – एस आई आर के अंतर्गत बीएलए -2 द्वितीय प्रशिक्षण सहाड़ा विधानसभा कार्यशाला का आयोजन आज सोहस्ती वाटिका गंगापुर मे संपन्न हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता सहाड़ा विधायक ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक सहाड़ा विधानसभा के सातों मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य, बीएलए -2 कार्यकर्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता, मातृशक्ति एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। संगठनात्मक मजबूती को लेकर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन के आगामी दायित्वों को गंभीरता से निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में गंगापुर नगर अध्यक्ष अमित तिवाड़ी ने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।


