– आगजनी मामले में सीसामऊ से विधायक की जाने के बाद उपचुनाव में सपा ने बनाया है सोलंकी की पत्नी को प्रत्याशी
– अन्य आपराधिक मामलों की वजह से फिलहाल अभी जेल में ही रहेंगे इरफान सोलंकी
सुनील बाजपेई
स्मार्ट हलचल/आगजनी मामले में सजा पाए इरफान सोलंकी को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है । इसी मामले में सीसा मऊ से उनकी सदस्यता खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आगजनी मामले में इरफान सोलंकी की जमानत मंजूर कर दी, लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई। कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि इरफान की विधायकी बहाल नहीं होगी और सीसामऊ सीट पर उपचुनाव होगा।
इरफान सोलंकी को जमानत दिए जाने के बारे मेंफैसला गुरुवार को जस्टिस राजीव गुप्ता और सुरेंद्र सिंह की बेंच ने सुनाया। हाईकोर्ट ने 8 नवंबर को सुनवाई पूरी होने के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। यह भी अवगत कराते चलें कि अन्य मामले होने की वजह से इरफान सोलंकी जेल से अभी भी बाहर नहीं आ पाए हैं। वह अभी महाराजगंज जेल में ही बंद है।
याद रहे कि 7 जून को कानपुर की MP/MLA कोर्ट ने पड़ोसी महिला के घर में आग लगाने के मामले में इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को 7 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद इरफान सोलंकी की सीसामऊ से विधायकी चली गई थी।