– कड़ी सुरक्षा के बाद भी हंगामा पूर्ण रहा सीसामऊ का उपचुनाव
– सपा ने लगाया वोट डालने से रोकने का आरोप और धरने पर बैठे भाजपाई
– आईडी चेक करने पर चुनाव आयोग ने दो दरोगाओं को किया निलंबित
– मतदान केंद्रों पर भीड़ से नजर आई भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर
– कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सीसामऊ में संपन्न हुआ शांतिपूर्ण मतदान
सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/आज यहां बेहद कड़ी सुरक्षा में आरोप प्रत्यारोप और हंगामे के बीच सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर कई जगह हंगामा भी किया। मतदान के दौरान ही जीआईसी मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की कार पर पथराव करने का भी आरोप लगाया गया।
प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की कार पर पत्थर फेक जाने और फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर भाजपाई धरने पर भी बैठे।
वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज सिंह दबौली ने कहा कि सपा के गुंडों ने फर्जी मतदान किया। जिसका जमकर विरोध भी किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज सिंह ने कहा कि सपा वालों ने हारने के डर से ही फर्जी वोटिंग का सहारा लिया। जबकि सीसामऊ सीट पर भाजपा की जीत होने से कोई ताकत कदापि नहीं रोक सकती। इस दौरान पुलिस पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने मतदान से रोकने का भी आरोप लगाया। इसी के साथ चुनाव आयोग ने आईडी चेक करने के आरोप में दो दरोगाओं को सस्पेंड भी कर दिया।
कुल मिलाकर यहां शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस फोर्स को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी। आज 20 नवंबर को हुए मतदान के दौरान कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के लिए चमनगंज, बेकनगंज, फहीमाबाद, ग्वालटोली, नाला रोड समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटरों ने हंगामा किया।
इस दौरान जीआईसी मतदान केंद्र पहुंची सपा प्रत्याशी और इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने बूथ एजेंट को पीटने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी तबीयत से पिटाई की गई है। बूट-बूट मारा गया है। नसीम सोलंकी के बाद जीआईसी में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी भी समर्थकों के साथ पहुंचे। इसी बीच उनकी कार में पत्थर फेंकने का भी आरोप लगाया गया। इस बीच पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील रहा।
ग्वालटोली के मकबरा मोहल्ले में सपा की महासचिव नीलम रोमिला सिंह की पुलिस से झड़प हो गई। उन्होंने कहा- हिंदू बहुल इलाकों में सामान्य तरीके से मतदान हो रहा है, जबकि यहां पुलिस दबिश दे रही है। लोगों को डरा रही है।
सीसामऊ विधानसभा के 2.71 लाख मतदाताओं के वोट डालने की व्यवस्था 275 वोटो पर की गई थी। मतदान केंद्रों पर आज शाम 5:00 बजे तक के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी।समाचार लिखे जाने तक मतदान का आंकड़ा लगभग 50% के आसपास पहुंच चुका था। वही कड़ी सुरक्षा रखने के तहत 1200 मतदान कर्मियोंको भी तैनात किया गया था।
अवगत कराते चलें कि आज 20 नवंबर को कराया गया सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव पांच प्रत्याशियों के बीच हुआ है, जिनमें भाजपा से सुरेश अवस्थी, सपा से नसीम सोलंकी, बसपा से वीरेंद्र कुमार, सभी जन पार्टी से अशोक पासवान हैं। जबकि कृष्ण कुमार यादव निर्दलीय उम्मीदवार हैं।