ओम जैन शंभूपुरा।
शंभूपुरा। पीसीसी चीफ गोविन्दसिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के उदयपुर संभागीय दौरे पर रहने के दौरान पीसीसी सदस्य प्रमोद सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।
जिला सचिव दिनेश गुर्जर ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से समस्त कांग्रेस कार्यकर्तागण प्रमोद सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में वाहन काफिले के साथ डबोक एयरपोर्ट पहुँचे जहाँ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्रमोद सिसोदिया ने सभी चित्तौड़गढ़ विधानसभा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति पर मुंह मीठा करा कर आभार भी जताया। इस दौरान सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया और सभी मंडल अध्यक्ष को बधाई दी।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव संजू सैन, प्रदेश सचिव खुमेंद्र गुर्जर, हेरिटेज जोन मंडल अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार, सेंट्रल जोन मंडल अध्यक्ष विनोद लड्ढा, घोसुंडा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पांडोली मंडल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह सांखला, भदेसर मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुमावत, सावा मण्डल अध्यक्ष गोविन्द कोठारी, जिला सचिव रफीक खान, अजय लोट, संजय राव, जेपी रैगर, गणपत खटीक, चक्षु शर्मा, नारायण पुरोहित, करण माली, गोपाल शर्मा, रामलाल प्रजापत, खुसरो कमाल, जमील अहमद, पार्षद सुमित मीणा, शिव टेलर, फतेहलाल प्रजापत, सलीम नेता, इफ्तिखार छीपा, नवाब खान, गिरवर, वासु, अमानत रंगरेज, पन्ना सालवी, जयसिंह, कान्हा, नासिर खान, शहजाद अब्बासी, असलम खान, अफजल खान, शांतिलाल भील सहित कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।