Homeभरतपुरबहन ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी भाई की हत्या, पेट्रोल...

बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी भाई की हत्या, पेट्रोल डालकर जलाया था जिंदा

 

पुलिस ने हत्यारन बहन व उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन

रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने भाई की हत्या करने वाली बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल एक नाबालिग को भी पुलिस ने डिटेन किया है। अवैध प्रेम संबंधों को लेकर भाई के टोकने से नाराज बहन ने 20 लीटर पेट्रोल डालकर भाई को जिंदा जला दिया था। वारदात के बाद पत्नी सहित परिवार के लोगों ने हत्या का शक जताया था।
डूंगरपुर एसपी मोनिका सेन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 27 अगस्त को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के तलैया दरियापाड़ा गांव में कावा (49) पुत्र सोमा गमेती का शव उसके ही पुराने घर में अधजला मिला था।

वारदात के बाद पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी को जांच के निर्देश दिए। पुलिस की हत्या के एंगल से जांच की तो कई सुराग मिले। पुलिस ने मामले में मृतक कावा की बहन निर्मला उर्फ मंजुला पत्नी देवीलाल असारी मीणा निवासी पुनरावाड़ा के साथ ही उसके प्रेमी लक्ष्मण पुत्र नाना गमेती मीणा निवासी तलैया फला दरियापाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। उसके उसके साथ एक नाबालिग को डिटेन किया है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि निर्मला उर्फ मंजुला के लक्ष्मण से प्रेम संबंध थे। इस बारे में निर्मला उर्फ मंजुला के पति देवीलाल ने अपने साले कावा को बताया। कावा ने अपनी बहन मंजुला को समझाया। इसके बाद भी प्रेमी लक्ष्मण मंजुला को मिलने उसके ससुराल जाता था। वहीं दोनों फोन पर बाते करते रहे। ये सारी बातें देवीलाल ने अपने साले कावा को बताता। इस पर कावा अपनी बहन को डांट लगाते हुए प्रेमी से बात नहीं करने के लिए दबाव बनाया। इससे नाराज होकर बहन ने अपने प्रेमी लक्ष्मण के साथ मिलकर भाई को मारने की साजिश रची। वारदात के दिन बहन अपने प्रेमी और नाबालिग के साथ भाई के घर पहुंची। भाई पुराने घर में अकेला सोया था। प्रेमी और बहन अपने भाई को जलाने के लिए 20 लीटर पेट्रोल लेकर आए। दोनों ने सोए भाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे भाई जिंदा जल गया, लेकिन बहन को दया तक नहीं आई। इसके बाद बहन अपने प्रेमी के साथ मौके से भाग गई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES