बानसूर।स्मार्ट हलचल|नारायणपुर क्षेत्र के बैराला की ढाणी में बुधवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब आतेला के केरली गांव से एक बहन अपने भाइयों को भात नौतने हेलीकॉप्टर से पहुंची। आसमान से उतरते हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। गणपत राम ने बताया कि 20 दिन पहले ही परिवार को हेलीकॉप्टर से भात आने की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गईं। उनके भांजे की शादी में इस खास पल को यादगार बनाने के लिए परिजनों ने यह निर्णय लिया परिवार ने करीब 9 लाख रुपये में हेलीकॉप्टर बुक किया है, जो शादी के तीन मुख्य कार्यक्रमों भात, दूल्हे की बारात और दुल्हन की विदाई का हिस्सा बनेगा। लड़के के पिता जो पावटा स्कूल में प्रिंसिपल हैं, ने बेटे की शादी को विशेष बनाने के लिए यह भव्य योजना बनाई। ग्रामीणों ने इस अनोखे आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा दृश्य जीवनभर याद रहेगा।


