Homeराज्यSitamarhi Police Raid:पुलिस ने होटलों से 4 महिलाएं समेत 10 लोगों को...

Sitamarhi Police Raid:पुलिस ने होटलों से 4 महिलाएं समेत 10 लोगों को पकड़ा


 सीतामढ़ी पुलिस ने रविवार को बैरगनिया नगर के कई आवासीय होटलों में छापेमारी कर अनैतिक कार्य में लिप्त 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में होटल के मालिक मैनेजर और ग्राहक शामिल हैं। पुलिस ने होटल के कमरों से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पकड़े गए लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बिहार की सीतामढ़ी पुलिस को लंबे समय से जिले में देह-व्यापार की सूचनाएं मिल रही थीं। इसको लेकर पुलिस ने रविवार (15 सितंबर) को इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित बैरगनिया नगर के तमाम होटलों पर छापा मारा। पुलिस को मिली गुप्त सूचना पूरी तरह सटीक निकाली और सेक्स रैकेट का काला बाजार गुलजार हो गया। छापेमारी के दौरान पुलिसवालों ने जब कमरे के अंदर का नजारा देखा तो सभी की आंखें शर्म से झुक गईं। इस दौरान कई पुरुषों और महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने होटलों से 4 महिलाएं समेत 10 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इन होटलों के मैनेजर और मालिकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले का सत्यापन करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है


डीएम रिची पांडे को गुप्त सूचना दी गई थी कि बैरगनिया में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में स्थित कुछ होटलों में लंबे समय से यह धंधा चल रहा था. लोगों ने कहा कि कुछ होटल तो ऐसे हैं, जिनमें सिर्फ यही काम होता है। उन्होंने बताया कि देह-व्यापार के लिए युवक और युवतियां घंटा-दो घंटा के लिए होटल बुक कराते हैं और इसके एवज में एक हजार से 1500 रुपये होटल संचालक को देते हैं। इस तरह पूरे दिन भर में एक होटल संचालक की अच्छी कमाई हो जाती है. इन होटलों की वजह से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया था। यहां आने वाले ग्राहक कई बार स्थानीय लड़कियों को भी छेड़ देते थे। जिसके कारण अक्सर झगड़े हो जाते थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES