Homeराजस्थानअलवरघड़ी सवाई राम कस्बे के सीतारामजी के मंदिर पर मनाया फागोत्सव

घड़ी सवाई राम कस्बे के सीतारामजी के मंदिर पर मनाया फागोत्सव

घड़ी सवाई राम कस्बे के सीतारामजी के मंदिर पर मनाया फागोत्सव।

नागपाल शर्मा

अलवर:-स्मार्ट हलचल/राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी सवाईराम कस्बे स्थित सीतारामजी के बड़े मंदिर पर सोमवार को फागोत्सव मनाया गया और फूलों की होली खेली। इस अवसर पर सीताराम मंदिर के महंत रामावतार शास्त्री ने ठाकुरजी की अलौकिक झांकी सजाई।स्थानीय कलाकार जलसिंह, मानसिंह एवम् मनोज ने होली के गीतों पर भक्तो को खूब नचाया। फागोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को गौ माता के संरक्षण की जानकारी दी गई। और कहा कि गौ माता को गौराष्ट्र माता का दर्जा सरकार से मांग करके दिलवाया जाए।उसके बाद देर शाम तक चले कार्यक्रम में सैकडो महिला पुरुषों की मौजूदगी में महा आरती की गई। तथा ठंडाई का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर एडवोकेट जितेंद्र शर्मा, मुरारी जैमन,प्रेम सिंह राठौड़,प्रह्लाद मीना,विजय सिंह चौहान,उमाशंकर झालानी,निर्मल शर्मा,मुरारी शर्मा, रिंकू जैमन,बजरंग जांगिड़,प्रेम जांगिड़,बृजवासी को रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES