Homeभीलवाड़ासीवरेज की बदहाली पर कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, 100 फीट रोड पर...

सीवरेज की बदहाली पर कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, 100 फीट रोड पर भैंस के आगे बीन बजाकर किया प्रदर्शन

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। अमृत-2 योजना के तहत 100 फीट रोड पर किए गए सीवरेज कार्य के बाद सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ता 100 फीट रोड पर एकत्र हुए।
प्रदर्शनकारियों ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रशासन की उदासीनता का प्रतीकात्मक विरोध किया। आरोप लगाया गया कि अमृत-2 योजना के अंतर्गत सीवरेज लाइन डाले जाने के 8 माह बीत जाने के बावजूद भी ट्रेंच को सही ढंग से नहीं भरा गया और न ही सड़क का डामरीकरण किया गया। इससे सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं में स्लिप डिस्क जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।
नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने कहा कि अमृत-2 योजना के कार्यों में सुधार को लेकर पूर्व में 7 मशाल जुलूस एवं कई बार प्रदर्शन किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया है। ठेकेदार मनमाने ढंग से कार्य कर रहा है और शहर की जनता परेशान हो रही है। कांग्रेस इस मुद्दे पर आंदोलन को और तेज करेगी।

मनोज पालीवाल ने कहा कि अमृत-2 योजना की लागत करीब 194 करोड़ रुपये है, जिसमें से 120 करोड़ रुपये का कार्य पूर्ण बताया जा रहा है और लगभग 100 करोड़ रुपये का भुगतान ठेकेदार को किया जा चुका है, लेकिन सड़कों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने स्थानीय विधायक पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उन्हें अमृत-2 योजना में हो रहे कथित घोटाले नजर नहीं आ रहे हैं या वे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इसमें शामिल हैं। जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ठेकेदार के आगे मौन साधे हुए हैं, जबकि जनता परेशानियों में डूबी हुई है।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES