बून्दी -स्मार्ट हलचल /देईखेड़ा क्षेत्र के लबान कस्बे में सोमवार से चल रहे तीन दिवसीय किसान पंजीयन शिविर का समापन बुधवार को हुआ। शिविर में करीब छ: सौ किसानों का पंजीयन किया गया। सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा ने बताया कि सोमवार को सरकार के सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के सयुंक्त निदेशक अशोक मीणा ने शिविर का शुभारंभ किया था, शिविर में पंचायत सचिव रतन सिंह, राजस्व विभाग के पटवारी ज्ञानचंद रामराज गुर्जर, आशा वर्मा, त्रिलोक सुमन, कृषि पर्यवेक्षक सोनू मीणा आदि कर्मचारियों ने किसानों का फार्मर यूनिक आई डी बनाने के लिये पंजीयन किया, शिविर में तीन दिन तक प्रतिदिन सुबह दस से शाम पांच बजे तक किसानों का पंजीयन किया गया। किसानों को फार्मर यूनिक आईडी बनाने से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा।