Homeराजस्थानगंगापुर सिटीसाइबर ठगी के आरोप में 6 जने गिरफ्तार,कब्जे से पांच एण्ड्रोईड मोबाईल...

साइबर ठगी के आरोप में 6 जने गिरफ्तार,कब्जे से पांच एण्ड्रोईड मोबाईल फोन व आठ फर्जी सिम कार्ड जब्त

रेखचंद्र भारद्वाज

सोशल मीडिया पर दूध देने वाली गाय-भैंसो को सस्ते दामों में बेचने का विज्ञापन डालकर करते थे ठगी

जुरहरा, जिला डीग:स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के आरोप में 6 जनों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से पांच एंड्राइड मोबाइल फोन व 8 फर्जी सिम कार्ड जप्त किए हैं। जुरहरा थानाधिकारी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि दिनांक 04.12.2025 को थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जुरहरा से सतपुडा की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित गैस एजेन्सी के पास ग्राम सतपुडा के खेतों में बैठकर साईबर ठगी हुए 6 मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 04.12.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि जुरहरा से सतपुडा की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित गैस एजेन्सी के सामने खेतों में बैठकर कुछ व्यक्ति सायबर ठगी कर रहे हैं। जिस पर थाना जुरहरा पुलिस टीम मौके पर पंहुची जहां पर कुछ व्यक्ति मोबाइल फोन चलाते हुए दिखाई दिए। जिस पर पुलिस टीम ने जुरसेद पुत्र बिल्लू जाति मेव निवासी बमनवाडी थाना जुरहरा, सोहेल पुत्र टिल्लू जाति मेव निवासी बमनवाडी थाना जुरहरा, मजलिस पुत्र मूसा जाति मेव निवासी पालडी थाना कामां, सोयब पुत्र पप्पू जाति मेव निवासी पालडी थाना कामां, आलिम पुत्र महमूद जाति मेव निवासी ग्राम घोसिंगा थाना जुरहरा, मोमीन पुत्र जमशेद जाति मेव निवासी जलालपुर थाना उटावड को जरिये फर्द गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच एण्ड्रोईड मोबाइल फोन व आठ फर्जी सिम कार्ड जब्त किये गए हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES