एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल|मेड़ता सिटी स्थित स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष शिविर के छठे दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलवीर सेन ने स्वयंसेवकों से लगन एवं निष्ठा से कार्य करते हुए राष्ट्रीय सद्भाव एवं सामाजिक समरसता स्थापित करने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बरकत अली ने प्रार्थना, ध्यान एवं नैतिक शिक्षा के माध्यम से स्वयंसेवकों को सकारात्मक जीवन मूल्यों से अवगत कराया। सहायक आचार्य राम कुमार शर्मा ने योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाते हुए योग को निरोग जीवन का आधार बताया।
इसके पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। भ्रमण के दौरान स्वयंसेवकों ने दरियाव धाम रेण के दर्शन किए तथा वहां के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व की जानकारी प्राप्त की। पीठाधीश श्री सज्जनदास जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्ति अपनी वाणी, व्यवहार एवं कर्म की पवित्रता से आध्यात्मिक और भौतिक जगत में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रामकिशोर माली ने बताया कि स्वयंसेवकों ने रेण तालाब, शिव मंदिर, जाखण माता मंदिर एवं गौशाला आदि स्थलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से ज्ञान में वृद्धि होती है, स्थायित्व आता है तथा सामाजिक चेतना का विकास होता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. रामेश्वर लाल, डॉ. हरदेव राम, डॉ. राजेन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ. अरविन्द गौड़, श्रीमती कान्ता कुमारी मीणा, मनोहर पूनियां, दिनेश कुमार, सुरेन्द्र, राजेन्द्र दिवराया, मनीष भाटी, मलराज सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।













