पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में माता-पिता के साथ खेत पर गए एक डेढ़ साल के मासूम पर सियार ने हमला कर दिया। हमले में बच्चे के नाक, सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई। मासूम के चीखने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहा मासूम का पिता उसे बचाने दौड़ा और सियार को भगाया। फिलहाल भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में बच्चे का इलाज जारी है।
मामला जिले के मांडल थाना क्षेत्र के गड़वाडिया का खेड़ा गांव का है। डेढ़ साल का मासूम विराट अपने पिता दिनेश रैगर और मां के साथ रविवार दोपहर खेत पर गया था। मां और पिता खेत पर काम कर रहे थे और विराट खेत में खेल रहा था। इसी दौरान वहां सियार आ गया, उसने बच्चे पर हमला कर दिया। मासूम के शरीर पर सियार ने पंजे ने कई वार किए, जिससे मासूम लहूलुहान हो गया।
बच्चे के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता तुरंत वहां पहुंचे, जिसे देखकर सियार खेतों के रास्ते भाग गया। पिता घायल बेटे को लेकर स्थानीय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर किया गया। फिलहाल बच्चे का ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है।
मासूम के चेहरे पर आए 5 टांके
बच्चे के पिता दिनेश रैगर ने बताया कि बच्चे के चेहरे, नाक और सिर पर सियार ने पंजा मारा है और नाखून लगने के निशान है। बच्चे के चेहरे और नाक पर कुल पांच टांके आए है।
हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि रविवार दोपहर में मांडल से एक डेढ़ साल के बालक विराट को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया है। फिलहाल उसकी हालत ठीक है और उसे ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कर डॉक्टर के आब्जर्वेशन में रखा गया है।