(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/कस्बा स्थित सियारामदास महाराज के मेले में श्रद्धालुओं का आस्था से भरा जनसैलाब उमड़ा। मंगलवार को मंदिर महंत श्यामसुंदर दास महाराज के सानिध्य में आयोजित इस मेले में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु सुबह से ही हाथों में ध्वजा लेकर डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए सियारामदास आश्रम पहुंचे और वहां ध्वजा चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कस्बे में दुकानदारों और ग्रामीणों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह ठंडे व मीठे पानी की प्याऊ लगाई गई। मेले में भजन-सत्संग का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सुबह 11 बजे से ही जयराम ठेकला और जगराम महासी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन सुनकर भक्त भाव-विभोर हो गए और पूरा मेला स्थल भक्तिमय माहौल में डूब गया। दोपहर में आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दूर-दूर से आए भक्तों ने मंदिर में स्थित संतों की समाधि पर धोक देकर आशीर्वाद लिया। मेले में बच्चों के खिलौने और महिलाओं के श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए, जिससे मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। देर शाम मेले के समापन पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई, जिससे पूरा वातावरण रोशनी से जगमगा उठा। इस अवसर पर महंत मोहनदास महाराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।