पत्नी से परेशान युवक का कंकाल जंगल में मिलाः खोपड़ी, शरीर के अंग बिखरे
बायतु ।स्मार्ट हलचल/गिड़ा थाना खोखसर पूर्व गांव के 13 दिनों से लापता युवक का वन विभाग के एरिया में कंकाल मिला है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का खोपड़ी और धड़ दोनों अलग-अलग मिले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस, एफएसएल और एमओबी टीम मौके पर पहुंची है। सबूत जुटा रही है। घटना बालोतरा जिले के गिड़ा थाना खोखसर पूर्व गांव की है। मौके पर बायतु डीएसपी गुमनाराम और गिड़ा थानाधिकारी देवाराम मय पुलिस जाब्ता के पहुंचे हैं। मृतक के कपड़ों में से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पत्नी से परेशान होने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सुसाइड करना सामने आया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार को सूचना मिली थी कि खोखसर पूर्व में क्षत-विक्षत हालात में एक कंकाल पड़ा है। इस पर गिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। वहां खोपड़ी व धड़ अलग-अगल पड़े थे। इससे लगा कुत्तों ने मृतक के शवों को नोच लिया। बॉडी के अंग अलग-अगल बिखरे थे। पुलिस को कपड़ों में से मोबाइल और सुसाइड मिला है। दोनों को जब्त कर लिया। इस पर पुलिस ने युवक की शिनाख्त मूलाराम भील के रूप में की है। इसकी गुमशुदगी 30 अप्रैल को गिड़ा थाने में दर्ज है। मूलाराम के भाई व परिजन इसकी तलाश कर रहे थे।
बायतु डीएसपी गुमनाराम के मुताबिक परिजनों ने युवक मूलाराम की 30 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सुसाइड करना सामने आया है। मौके पर अलग-अलग टीमों को बुलाकर सबूत जुटाए जा रह हैं। इसके पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पत्नी से परेशान होना लिखा है। वहां मौके से एक मोबाइल भी बरामद किया है।
एफएसएल व एमओबी टीमें कर रही जांच पड़ताल
युवक का कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर एफएसएल और एमओबी की टीम को बुलाया है। वहां से सबूत जुटाए जा रहे है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।