– बुजुर्ग मानसिक विक्षिप्त बताया
लाखेरी-स्मार्ट हलचल/सोमवार को शहर के जड़ के भोमिया जी मंदिर के पीछे पहाड़ियों पर घर से 34 दिन से लापता बुजुर्ग का कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोजीलाल पुत्र ओंकार लाल आयु 75 साल निवासी गणेश पूरा लाखेरी करीब घर से 34 दिन पूर्व से लापता हो गए थे।जिनकी काफी तलाश करने के बावजूद भी कई सुराग नहीं लगा।उसके बाद लाखेरी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज भी कराई गई थी। मृतक बुजुर्ग के पुत्र धन्ना लाल सैनी ने बताया कि बीती रात को पहाड़ियों पर जंगल में बकरी चराने वाले लोगों ने पहाड़ी पर कंकाल पड़ा होने की सूचना दी थी,जिस पर सुबह मौके पर पहुंच कंकाल की शिनाख्त की।शव पूरी तरह कंकाल में बदल जाने के बाद उसको पहचान पाना मुश्किल था लेकिन परिजनों ने कपड़े व कम्बल से बुजुर्ग की शिनाख्त की। गौरतलब है कि बीते 34 दिनों से लापता होने के बाद मृतक की मौत कब हुई इसे लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। मृतक बुजुर्ग मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है।