Homeभरतपुरआई.टी.आई. झालावाड मे कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

आई.टी.आई. झालावाड मे कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

स्मार्ट हलचल/भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 26.10.2024 को सी.एफ.सी.एल द्वारा रक्षित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झालावाड मे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमे संस्थान के लगभग 112 पासआउट व प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओ ने उत्साह से भाग लिया इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला चढाकर दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वन्दना के साथ दीक्षांत समारोह का आंरभ किया गया। उपनिदेशक प्रेमचन्द गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री श्याम सुन्दर शर्मा पुर्व चेयरमैन राजस्थान लोक सेवा आयोग व विशिष्ठ अथिति श्रीमति भावना झाला प्रधान पंचायत समिति झालरापाटन एवं पार्षद ममता शर्मा आदि का स्वागत कर दीक्षांत समारोह के बारे मे बताते हुए वर्ष 2024 मे आई.टी.आई. झालावाड का परीक्षा परिणाम, प्रवेश, कैम्पस आदि का संक्षिप्त विवरण पीपीटी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कोपा व्यवसाय की छात्रा अंतिंमा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया व विशिष्ठ अथिति श्रीमति भावना झाला द्वारा छात्र-छात्राओ को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई व मुख्य अतिथि श्री श्यामसुंदर शर्मा द्वारा सीएफसीएल द्वारा करवाए गए कार्यों पर प्रसंत्ता व्यक्त करते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया। सी.एफ.सी.एल प्रतिनिधी नीलकंठ गुप्ता द्वारा बताया गया कि कम्पनी द्वारा सी.एस.आर. के अन्तर्गत 57 सरकारी स्कूल, 47 आंगनवाडी, 5 आई.टी.आई, 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एक स्किल सेन्टर एवं एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के माध्यम से सी.एफ.सी.एल द्वारा सामाजिक सरोकार के कई कार्य करवाये जा रहे है। दिक्षांत समारोह मे व्यवसाय वार उत्तीर्ण प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो दिए गये। तत्पश्चात अतिथियों को संस्थान का अवलोकन करवाया गया इस अवसर पर समूह अनुदेशक मुक्ता बधवार व समस्त स्टाफ एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रितेश सुमन द्वारा किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES