भीलवाड़ा नगर निगम:
स्मार्ट हलचल/कांग्रेस के मशाल जुलूस का तृतीय चरण आज चारभुजा चौराया मालोला चौराहा से शारदा चौराहा तक निकाला और महापौर आयुक्त तथा सीवरेज में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में जन आंदोलन
भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/कांग्रेस के नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के नेतृत्व में आज रात्रि में स्थानीय पार्षद के सहयोग से एक मशाल जुलूस मालौला चारभुजा चौराहा से शारदा चौराहा तक निकल गया जुलूस में महापौर हाय हाय भ्रष्टाचार बंद करो सिवरेज का कार्य सही करो महापौर आयुक्त साझेदारी मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार के नारे लगाते हुए शारदा चौराहे पर स्थानीय लोग भी पहुंचे और जन आंदोलन में बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया।
इस मोके पर नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने संबोधित करते हुए कहा कि सीवरेज कार्य के लिए बार- बार आयुक्त से प्रमाणित प्रति कार्य देश की मांगी जा रही है वह उपलब्ध नहीं करा रहे और उनकी किस प्रामाणिकता के साथ कार्य होना चाहिए कोई अधिकारी बात करने को तैयार नहीं बार-बार पूछने के बावजूद आयुक्त मिलते नहीं है अधिकारी बात सुनते कुछ पता नहीं है ऐसी स्थिति में सीवरेज में भ्रष्टाचार काफी हद तक बढ़ गया है जो भीलवाड़ा की जनता के साथ धोखाधड़ी
है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने कहा कि भीलवाड़ा के अंदर में अमृत 2 योजना के नाम से 194 करोड़ के कार्य आदेश खिलाड़ी इंफ्रा के नाम पर जारी किए गए हैं जनवरी 2024 से उनके द्वारा कार्य किया जा रहा।
जब नेता प्रतिपक्ष ने मौके पर जाकर कार्य को देखा उसके ऊपर लीपा पोती करने के लिए वर्तमान में जेईन को लगाया इतने बड़े भुगतान के अंदर aen ,एक्सईएन आयुक्त महापुर की भूमिका पर संदेह आप पद पर है इसके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए इन जन आंदोलन को लेकर के हम जनता के बीच में जा रहे हैं जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं यही हमारा उद्देश्य है ।
कार्यक्रम में राधेश्याम भडाणा पार्षद राधेश्याम शर्मा पार्षद पति हिमांशु उपाध्याय पार्षद प्रत्याशी राकेश सिंघल सुनील दत्त शर्मा ओम प्रकाश शर्मा दीपक शर्मा राजू शर्मा सांवरिया धोबी दिनेश धोबी शंभू नायक सीताराम धोबी गणेश कुमार माली दीपक कुमार राजू नायक रमेश राकेश सिंघल ओम प्रकाश शर्मा, बद्रीलालनायक आदि मौजूद थे ।
आप को बतादे की भीलवाड़ा नगर निगम भारी भ्रष्टाचार को लेकर वार्ड 25 के भाजपा पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया ने भी लम्बे समय मोर्चा खोल रखा ।