Homeस्मार्ट हलचलस्लग-भारतीय किसान यूनियन अराज नैतिक इको गार्डन में कई मांगों को लेकर...

स्लग-भारतीय किसान यूनियन अराज नैतिक इको गार्डन में कई मांगों को लेकर बैठे धरने पर,Slug-Bharatiya Kisan Union

Slug-Bharatiya Kisan Union

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ ।स्मार्ट हलचल/ईको गार्डन भारतीय किसान यूनियन की पंचायत द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं किसने की मांग है कि किसान आयोग का गठन करें इन्होंने ने कहा था कि हमारी सरकार जब सप्ताह में आएगी तो 3 महीने के अंदर किसान आयोग का गठन कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक उनके दावे सिर्फ खोखले हैं चाहे वह महंगाई हो बेरोजगारी और भ्रष्टाचार हो सिर्फ वह उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रहे हैं राम मंदिर और राम की राजनीति कर रहे हैं इन्हें आम जनता युवाओं बेरोजगारी बढ़ती हुई महंगाई किसान की खाद यूरिया खेती फसल बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जिनका इसे कोई लेना-देना नहीं है सिर्फ यह वादे करना जानते हैं और उसे भूल जाना हमारी मांग है कि सरकार जागे और अपनी खुली हुई आंखों से देख की कि देश में क्या चल रहा है वरना 2024 का चुनाव अब होने ही वाला है हम सरकार को बता देंगे कि किसान जो मेहनत करना जानता है जो फसल उगाना जानता है वह इन्हें सप्ताह से भी उखाड़ देना जानता है। किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष जावेद खान ने कहा कि 2014 से झूठ पर झूठ बोलने का काम शुरू किया है वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है वह चाहे वह नौजवानों की बात हो महंगाई की बात करें बेरोजगारी की बात करें भारतीय जनता पार्टी कहीं पर भी मजबूती से खड़ी हुई नहीं देख पा रही है गन्ने का भुगतान है जो आज तक नहीं हो पाया है सबसे बड़े मुख्य मन है बेरोजगारी है मंदिर और मस्जिद से काम नहीं चलने वाला सरकार को अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES