Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दहोटल में चल रहा विदेशी कॉल-सेंटर पकड़ा गया, डीएसटी व सलूम्बर पुलिस...

होटल में चल रहा विदेशी कॉल-सेंटर पकड़ा गया, डीएसटी व सलूम्बर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

होटल में चल रहा विदेशी कॉल-सेंटर पकड़ा गया, डीएसटी व सलूम्बर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

सलूम्बर थाना, साइबर सेल व डीएसटी की संयुक्त छापेमारी में अमेरिका में ठगी करने वाले फर्जी कॉल-सेंटर का पर्दाफाश हुआ; तीन आरोपी गिरफ्तार, कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त।

सलूम्बर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में देवगांव स्थित होटल भाग्यश्री के कमरे नं. 107 से तीन आरोपियों को पकड़ा गया। टीम को पूर्व सूचना मिली थी कि उक्त कमरे से इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को लोन का झांसा देकर उनकी वित्तीय जानकारियाँ हासिल कर खातों से धन निकाला जा रहा है।

मामले में गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त लालरामलूना (निवासी आईजोल, मिजोरम), एच. जोहमनगहिआ (निवासी आईजोल, मिजोरम) तथा अक्षय शर्मा (निवासी अजय नगर, जयपुर) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अहमदाबाद निवासी भाविन मकवाना के निर्देश पर होटल के दो कमरे किराए पर लेकर कॉल-सेंटर चलाई जा रही गतिविधियों में संलिप्त थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़ितों से सोशल सिक्योरिटी नंबर, बैंक विवरण और पासवर्ड लेकर खातों से धन निकालते थे; अभियुक्त भाविन मकवाना इन धनराशियों को डॉलर में निकाल कर रुपये में बदलवाता था। फिलहाल मामले की तहकीकात जारी है और धन के प्रवाह तथा नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

जप्त सामान (पुलिस का दावा):

  • 3 लैपटॉप
  • 4 मोबाइल फोन
  • 3 ब्लूटूथ हेडफोन
  • 1 इंटरनेट राउटर

एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के संदिग्ध कॉल-सेंटर या विदेशों से किए जा रहे वित्तीय प्रताड़ना से संबंधित जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES