शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के फुलिया कलां थाना पुलिस ने अवैध स्मैक तस्करी पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अवैध स्मैक बरामद की।फुलिया कलां थानाधिकारी माया बैरवा ने बताया की नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध स्मैक परिवहन करते मुलजिम जीवराज पुत्र प्रह्लाद बैरवा 30 वर्ष निवासी फुलिया कलां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर प्रकरण दर्ज किया।