कोटा। स्मार्ट हलचल|लघु उद्योग भारती, कोटा की समस्त इकाई द्वारा संगठन के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर सादगी से स्नेह मिलन समारोह का आयोजन पुष्पार्थ भवन, गोबरिया बावड़ी सर्किल, कोटा में किया गया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
रानपुर इकाई अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि पहलगाम की दुखद घटना को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में प्रस्तावित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन स्थगित कर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर कोटा मुख्य इकाई सचिव संदीप जांगिड़ ने वीर रस की कविता का सस्वर पाठ किया, जिसमें उन्होंने भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी कविता के माध्यम से रोष व्यक्त किया। कार्यक्रम में यूपीएससी में एआईआर 220 लाने वाली कोटा की बेटी आईएएस अनुश्री सेचान का विशेष सम्मान किया गया। राजस्थान प्रदेश कार्यमंत्री श्वेता जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “पंच प्रण” पर प्रेरणादायक संबोधन भी दिया।
उन्होंने “पंच प्रण” विषय पर विस्तार से व्याख्यान देते हुए वसुधैव कुटुम्बकम, सामाजिक समरसता, मातृभाषा और स्वदेशी को अपनाने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय कर सलाहकार गोविंदराम मित्तल ने दिल्ली में हुए प्रथम अधिवेशन की स्मृतियों को साझा करते हुए लघु उद्योग भारती की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला और “एमएसएमई नीतिगत सुधार” विषय पर विचार साझा किए। प्रांत अध्यक्ष पवन गोयल ने संगठन विस्तार पर अपने विचार व्यक्त किए।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल ने संगठन के महत्व और उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि लघु उद्योग भारती “स्वयं सिद्धा” जैसे विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बना रही है। उन्होंने “लघु उद्योग भारती की स्थापना” विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन उत्पाद समूह बनाकर सरकार को सुझाव देने का कार्य करती है। वर्तमान में संगठन की 550 जिला इकाइयों के माध्यम से 55 हजार से अधिक सक्रिय सदस्य, जिनमें 5 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हैं, कार्यरत हैं।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण कोटा इकाई अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने दिया तथा मंच संचालन पूर्व सचिव आशुतोष जैन ने किया। कार्यक्रम के समापन पर रानपुर इकाई सचिव नभ शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल, वरिष्ठ सदस्य गोविंदराम मित्तल, अखिल भारतीय सह-कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, पवन गोयल चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष, यशपाल भाटिया, विपिन सूद, अंचल पोद्दार, मनोज राठी, आशुतोष जैन, संयुक्त आयुक्त राज्य कर अनुपम शर्मा ,एम के शर्मा वरिष्ठ उप महाप्रबंधक रीको कोटा,आर एम रीको रानपुर संजीव सक्सेना,मनोज शर्मा, कोटा मुख्य इकाई अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, सचिव संदीप जांगिड़, कोषाध्यक्ष सीए संदीप बाकलीवाल, रानपुर इकाई अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव नभ शर्मा, कोषाध्यक्ष पूरण गुप्ता, उत्तर इकाई अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव सारांश खंडेलवाल, कीर्ति जैन,महिला इकाई अध्यक्ष शशि मित्तल, चांदनी पोद्दार, नरेश दीक्षित सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।