लघु उद्योग भारती ने लगाए 151 पेड़
दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/पर्यावरण मित्र एक अभियान है पेड़ों और प्रकृति के प्रति लोगों के जागरूक करने का।
इस अभियान के अंतर्गत बिहारी जी परिक्रमा में 300 और मोहन जी मंदिर में 101पेड़ लगाने के बाद
इस अभियान के अंतर्गत आज 21 जुलाई सोमवार को पुराने रीको परफेक्ट एरिया में 151 पेड़ लगाए गए।
इस कार्यक्रम को लघु उद्योग भारती के सहयोग से किया गया इस पौधा रोपण कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती भरतपुर का विशेष सहयोग रहा।
पर्यावरण मित्र भरतपुर के कुछ पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा बनाया गया संगठन है जो पहले अलग अलग प्रकृति के संवर्धन के लिए प्रयास कर रहे थे।
अब पर्यावरण मित्र का ये प्रयास है की जन जन तक ये जागरण होना चाहिए की पेड़ हमारे जीवन के लिए कितने उपयोगी है पेड़ों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी संभव नहीं है। पेड़ लगाने और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी को सरकार के भरोसे छोड़कर हम इस धरती के लिए अपने दायित्व एवम जिम्मेदारी से बच नही सकते। धरती माता का एवं हमारे वायुमंडल का तापमान बढ़ रहा है उसका एक मात्र उपाय हमारे पास है छाया वाले पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना। जो 151 पेड़ लगाए गए वो 10 से 15 फुट के नीम,पीपल, बरगद, गूलर, पाखर, अमलतास, गुलमोहर, मुख्यरूप से लगाए गए।
इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संजय चौधरी ,मनीष सिंघल उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, संगठन के सदस्य विवेक अग्रवाल,मनोज जैन, तरुण जैन,नीरज मित्तल,अमित चौधरी,सौरभ अग्रवाल,योगेश बंसल, विवेक अग्रवाल ने सहयोग किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के माननीय जिला प्रचारक राकेश जी भाईसाहब पौधारोपण कार्यकम का निरीक्षण किया एवम पर्यावरण मित्र के इस अभियान की बहुत प्रशंसा की। पर्यावरण मित्र टीम के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र खंडेलवाल एवम सत्यभान सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया