भीलवाड़ा। जीएसएस मंडपिया में दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल्स कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । इस कार्यशाला में विद्यालय की 35 बेटियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । स्मार्ट गर्ल प्रशिक्षक मधु लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दो दिनों में बालिकाओं के अंदर आत्मरक्षा स्व जागरूकता संवाद एवं रिश्ते मासिकधर्म एवं स्वच्छता विषयो पर जानकारी वीडियो क्लिप एवं स्टोरी के माध्यम से दी गई। बालिकाएं संस्कारित कैसे बने इस विषय पर प्रकाश डाला गया। 2 दिन में ही इन बालिकाओं में अपने अंदर एक परिवर्तन होता हुआ नजर आएगा। कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय प्राचार्य अनिल जांगिड़ एवं बीजेएस अध्यक्ष अनिल कोठारी ने अपने वक्तव्य में इन बालिकाओं को दो पीढ़ी की कर्णधार बताते हुए सशक्त होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संरक्षिका शकुंतला बोहरा महामंत्री किरण सेठी कोषाध्यक्ष अरुणा पोखरणा संजय लोढ़ा एवं विद्यालय स्टाफ में पुष्पा मांडोत सरोज नेनावटी प्रियंका डाड रामेश्वर लाल नायक की उपस्थिति रही।