भीलवाड़ा । बनेड़ा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अक्षय स्मारक में 76 वा गणतंत्र दिवस पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया । इस गणतंत्र दिवस पर्व पर उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान सराहनीय पत्रकारिता के लिए स्मार्ट हलचल न्यूज के युवा पत्रकार लकी शर्मा सहित 49 प्रतिभाओ को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर उपखण्ड अधिकारी श्री कांत व्यास द्वारा सम्मानित किया । शौकिया तौर पर पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले युवा पत्रकार लकी शर्मा वर्तमान में विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज़ पोर्टल्स, इलेक्ट्रॉनिक चैनल आदि में निशुल्क और निष्पक्ष खबरें उपलब्ध कराते हैं। वही शर्मा के द्वारा जन समस्याओं के ज्वलित मुदो को प्रशासन तक खबरों के माध्यम से पहुचाना है।अपनी निष्पक्षता और स्पष्ट कार्यशैली के कारण युवा पत्रकार शर्मा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, अधिकारी गण, कर्मचारीगण के साथ ही आमजन के भी चहेते बने हैं और अब तक सामाजिक संगठनों के मंच पर भी सम्मानित हो चुके हैं।