भीलवाड़ा । स्मार्ट हलचल पर 23 अगस्त को शीर्षक “एमजी हॉस्पिटल कैंटीन में अधिकारियों की नाक के नीचे हो रही एमआरपी से ज्यादा वसूली, बिना रोक-टोक बिक रहा तंबाकू उत्पाद” के साथ प्रकाशित खबर को सीएमएचओ डॉ सी पी गोस्वामी ने गंभीरता से लिया और खाद्य विभाग को जिला अस्पताल स्थित कैंटीन का निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए । कैंटीन संचालक द्वारा ग्राहकों से एमआरपी से ज्यादा वसूली करने और तंबाकू उत्पाद बेचने की जानकारी खबर के माध्यम से दी थी । जिस पर शुक्रवार को फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर मनीष कुमार शर्मा की अगुवाई में कैंटीन का निरीक्षण कर जांच की गई । टोस्ट के पैकेट पर उत्पादन और एक्सपायरी दिनांक नही होने पर टोस्ट के पैकेट नष्ट किए गए वही धूम्रपान निषेध क्षेत्र होने के बावजूद तंबाकू की बिक्री करने और बोर्ड नही लगाने पर चालान काटा गया और ग्राहकों से उत्पादों का एमआरपी से ज्यादा दाम नही वसूल करने और निर्धारित मूल्य से ही पैसा लेने के लिए पाबंद किया ।



