Homeस्मार्ट हलचलस्मार्ट हलचल की खबर पर लगी मुहर : कारोई से टहुका सड़क...

स्मार्ट हलचल की खबर पर लगी मुहर : कारोई से टहुका सड़क का डामरीकरण कार्य हुआ चालू

गुरलां । स्मार्ट हलचल ने जन समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए ” सडक़ की कर दी खुदाई, डामरीकरण करना भूल गये कंकरीट से हो रहे चोटिल, धुल के गुब्बार से सात माह से आमजन परेशान ठेकेदार- विभाग चिरनिद्रा में ” शीर्षक के साथ खबर को प्रकाशित किया था । जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने टहुका सड़क का डामरीकरण कार्य शुरू कर दिया । सड़क निर्माण से आमजन को राहत मिलेगी । कारोई से टुहका चोराहे वाया सांगवा तक सडक़ बनाने के लिए खुदाई तो कर दी थी, लेकिन डामरीकरण करना भूल गये थे। बिखरती कंकरीट व धुल के गुब्बार से दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे थे व आखों में मिट्टी जाने से वाहन चालकों को आगे दिखाई देने में समस्या आ रही थी । विभागीय ठेकेदार की अनदेखी का खामियाजा क्षेत्रीय लोग और व्यापारियों के साथ ही वाहन चालक भुगत रहे थे । यह समस्या पिछले सात आठ महीने से चल रही थी यहां से उड़ने वाली धूल से फसलों को भी नुकसान हो रहा था सड़क पर मौजूद बड़े गड्ढों से वाहन चालक हिचकोले खाने को मजबूर थे । यह सड़क मार्ग बागोर, बेमाली, करेडा, देवगढ,मांडल, आसीन्द एवं अन्य गावों को जोड़ता हैं जिससे वाहनों का दबाव अत्यधिक रहता है । अब सड़क मार्ग के डामरीकरण होने से आमजन के लिए सफर करना सुगम बनेगा और राह आसान होगी । स्मार्ट हलचल न्यूज में खबर प्रकाशित होने के चंद घंटों बाद ही प्रशासन हरकत में आया और ठेकेदार ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES