राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे में अब जर्जर मकानों का सर्वे होगा इसके लिए तहसीलदार ने पटवारी व गिरदावर को निर्देश जारी किए। विदित रहे कि स्मार्ट हलचल मे जर्जर मकानों को लेकर समाचार प्रकाशित हुआ था जिसके बाद तहसीलदार सोहनलाल शर्मा ने गम्भीरता से लेते हुए पटवारी व गिरदावर को निर्देश जारी कर सर्वे रिपोर्ट पेश करने को कहा । वहीं तहसीलदार ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के बाद जर्जर मकान मालिकों को नोटिस जारी किए जायेंगे ।