Homeराजस्थानकोटा-बूंदीस्मार्ट हलचल खबर का असर मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया भवन...

स्मार्ट हलचल खबर का असर मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया भवन का निरीक्षण

स्मार्ट हलचल खबर का असर

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया भवन का निरीक्षण

घाट का बराना राजकीय अस्पताल का मामला

बून्दी – देईखेड़ा क्षेत्र में घाट का बराना में निर्माणाधीन राजकीय अस्पताल के भवन का शुक्रवार को स्मार्ट हलचल में “भवन तैयार उद्घाटन का इंतजार”” शीर्षक से खबर प्रकाशित होने पर जिला चिकित्सा अधिकारी ओ पी सामर ने निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार घाट का बराना में राजकीय अस्पताल जीर्णशीर्ण भवन में संचालित है, जिससे बरसात में परेशानी आ रही है, वही अस्पताल के लिये नया भवन भी बन कर तैयार है, परन्तु बिजली कनेक्शन व फिटिंग आदि कार्य बकाया होने से नये भवन का उपयोग नही पा रहा है। इस आशय की स्मार्ट हलचल में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार देर शाम को जिला चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन को अंदर बाहर व रिजडेन्स बिल्डिंग मोर्चरी आदि का निरीक्षण किया। मौके पर से ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने बाकी निर्माण कार्य बिजली कनेक्शन आदि जल्द करवाने के निर्देश दिए।

उद्घाटन से पूर्व ही हुआ भवन क्षतिग्रस्त

निरीक्षण के दौरान अस्पताल भवन के फाउंडेशन (फ्लेटफार्म) की पट्टियों के धसने से क्षतिग्रस्त हो गया है, बरसाती पानी की निकासी के नही होने वहां की मिट्टी कट गई है, चिकित्सा अधिकारी सामर ने क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण करवाने के भी निर्देश दिये।

इनका कहना है

अस्पताल के नए भवन का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, भवन का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिये है। पुराना भवन उपयोग के लायक नही है, इसलिए नए भवन में लगभग 10 से 15 दिन में सेवाएं शुरू करवाने का प्रयास है।

ओ पी सामर जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES