Homeन्यूज़ पेपरस्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 09 जुलाई, Smart Halchal News Paper 09 July... न्यूज़ पेपर स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 09 जुलाई, Smart Halchal News Paper 09 July 2025 By Smart Halchal 9 July 2025 Share FacebookWhatsAppTwitterPinterest स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 09 जुलाई, Smart Halchal News Paper 09 July 2025 Share FacebookWhatsAppTwitterPinterest news paper logologo Previous articleअवैध निर्माण नहीं रोकने पर जेडीसी सहित 5 लोगों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा दायर,कोर्ट ने 10 जुलाई को सुनवाई तय की भीलवाड़ा / जयपुर/( महेन्द्र नागोरी )जयपुर के निर्माण नगर सी ब्लॉक में राजेंद्र खंडेलवाल द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ निर्माण नगर विकास समिति ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में शिकायत दर्ज कराई थी। समिति का आरोप है कि राजेंद्र खंडेलवाल ने 30 फीट सड़क में से 10 फीट सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया है और प्लाट पर बिना नक्शा पास कराए व्यावसायिक निर्माण करवा रहा है। न्यायालयीन कार्यवाही: जेडीए ट्रिब्यूनल: न्यायालय ने राजेंद्र खंडेलवाल को नोटिस जारी किया और जेडीए को निर्देश दिए कि मौके की स्थिति बताएं। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय:- समिति के अधिवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम चन्द भंडारी ने सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि अवैध निर्माण को रोकना आवश्यक है और इसके लिए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही: समिति ने श्याम नगर थाने में जेडीए आयुक्त, सचिव, प्रवर्तन अधिकारी और उपायुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, महानगर मजिस्ट्रेट में प्रभात चौधरी, मुरारीलाल, सतीश जैन, आर आर मेहता और आर के श्रीवास्तव ने अभियुक्तों के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत किया। आरोपियों के खिलाफ धाराएं:- आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 255, 259 और 61 के तहत परिवाद प्रस्तुत किया गया है। एफआईआर दर्ज करने की मांग: परिवाद में मांग की गई है कि श्याम नगर थाने को निर्देश दिए जाएं कि वह एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करे। अगली सुनवाई:- परिवाद पर 10 जुलाई को सुनवाई होगीNext articleलापरवाही: स्कूल में एडमिशन लेने के लिए पूछने गए छात्र को स्कूल प्रबंधन ने मजदूरी पर भेजा RELATED ARTICLES न्यूज़ पेपर स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 28 अक्टूबर, Smart Halchal News Paper 28 October 2025 28 October 2025 न्यूज़ पेपर स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 27 अक्टूबर, Smart Halchal News Paper 27 October 2025 27 October 2025 न्यूज़ पेपर स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 26 अक्टूबर, Smart Halchal News Paper 26 October 2025 26 October 2025 Load more