सूरौठ।स्मार्ट हलचल/कस्बा सूरौठ में स्थित फतेहसिंह पुरा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करवाने एवं आरक्षण खिड़की खोलने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शिष्ट मंडल करौली धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव से मिला। प्रदेश काग्रेस सचिव राजीव शुक्ला, सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू मेंबर, हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहर सिंह सैनी आदि ने सांसद भजनलाल जाटव को ज्ञापन सौंप कर सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित फतेहसिंह पुरा रेलवे स्टेशन पर पश्चिम एक्सप्रेस व कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करवाने एवं आरक्षण खिड़की खोलने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद को अवगत कराया कि दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित फतेहसिंह पुरा रेल स्टेशन हिंडौन, करौली, बयाना एवं वैर विधानसभा क्षेत्रों के 100 से अधिक गांवों से जुड़ा हुआ है। फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण क्षेत्र के यत्रियों को हिंडौन अथवा बयाना पहुंचकर ट्रेनों को पकड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रह है। सांसद जाटव ने शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में रेल मंत्री एवं रेलवे के अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।