भादू । (भेरूलाल गर्ग ) भादू में विद्युत विभाग ने क्षतिग्रस्त विद्युत पोल आखिरकार हटा लिया । स्मार्ट हलचल पर ” हवा में झूलती विद्युत विभाग की लापरवाही, हवा आने पर कभी भी हो सकता है भादू में बड़ा हादसा ” शीर्षक के साथ खबर चलने के बाद विभाग हरकत में आया और एक दिन में ही हवा में झूलता हुआ क्षतिग्रस्त विद्युत पोल हटा दिया । डालचंद मुंदड़ा के मकान के पास लोहे का विद्युत पोल लगा हुआ था। जो छह महिने पहले जंग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे लेकर स्मार्ट हलचल ने खबर प्रकाशित की थी।