Homeभीलवाड़ाएसएमएम राजकीय कन्या महाविद्यालय में किया सघन वृक्षारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प

एसएमएम राजकीय कन्या महाविद्यालय में किया सघन वृक्षारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प

एसएमएम राजकीय कन्या महाविद्यालय में किया सघन वृक्षारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प

एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत प्राचार्य प्रो. सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में किया पौैधारोपण

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल/सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत प्राचार्य प्रो. सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपवन संरक्षक गौरव गर्ग तथा भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ए एन सोमनाथ ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम“ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधे समाज की आवश्यकता है तथा अधिकाधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया। कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य जांगिड़ ने स्वयं सेविकाओं एवं छात्राओं को पेड़ों का महत्व बताते हुए सभी छात्राओं को एक-एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वर्षपर्यंत पेड़ की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु आवश्यकता जताई। साथ ही छायादार एवं औषधीय पौधे लगाने के लिए छात्राओं को आह्वान किया। कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं, छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीना सालोदिया, के के मीना, डॉ. अंजली अग्रवाल के नेतृत्व में पौधारोपण किया तथा वर्ष पर्यंत संरक्षण करने की शपथ ली। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार सुराणा, डॉ. केसी गुप्ता, डॉ शोभा गौतम, डॉ अंजलि अग्रवाल, के के मीना व महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES