Homeभीलवाड़ासम्मान समारोहः सुराज स्कूल में वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का...

सम्मान समारोहः सुराज स्कूल में वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बदनौर:_ राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालय में मनाए जाने वाले वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को चैनपुरा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुराज में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को निखारने का एक माध्यम है इसके माध्यम से बालक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। समारोह के विशिष्ट अतिथि पीईईओ कैलाश यादव ने कहा कि बालक बालिकाओ के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष के अंत में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया जाना बालक के विकास के लिए लाभप्रद होता है, इसलिए सभी बालक बालिकाओं को इसमें अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को प्रदर्शित करना चाहिए। यहां के अभिभावकों को बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में अनेक प्रकार के कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित होना चाहिए । ताकि बालक शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी रुचि ले सके । वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक जीवन सिंह रावत ने शिक्षण वर्ष मे हुए समस्त कार्यो एवं गतिविधियो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालक जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को मेहनत करने की जरूरत है मेहनत करने वाले विद्यार्थी हमेशा आगे बढ़ते हैं। आज स्कूल में 26 बालिकाओं को साइकिल भी वितरण की गई।कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक शराफत खान पठान एसएमसी अध्यक्ष नेनु गुर्जर , ईश्वर लाल पूर्व सरपंच किशन सिंह डालचंद गुर्जर भारतराज सिंह सोलंकी सांवर खटीक सांवर रायका ग्रामीण सहित कक्षा 1 से 12 के सभी बालक बालिकाऐ उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES