Homeराज्यउत्तर प्रदेशएक कमरे में बुझ गईं पांच सांसें: अंगीठी के धुएं ने...

एक कमरे में बुझ गईं पांच सांसें: अंगीठी के धुएं ने कुरुक्षेत्र में सहारनपुर के पांच परिवारों को उजाड़ा!

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)

लखनऊ।स्मार्ट हलचल|सर्दी से बचने की एक छोटी-सी कोशिश सहारनपुर के पांच मेहनतकश मजदूरों के लिए मौत का कारण बन गई। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक होटल के कमरे में अंगीठी जलाकर सोए पांच पेंटरों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम के रहने वाले थे। दो सगे भाई, जीजा-साला और एक अन्य साथी की एक साथ मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया।
ठेकेदार नूर (26) 21 दिसंबर को अपने भाई सोनू (30) के साथ मदनपाल (42), रोशनपाल (45) और रामकुमार (46) को काम पर लेकर कुरुक्षेत्र गया था। सभी पेंटर का काम करते थे और ठेके पर मजदूरी कर परिवार का पेट पालते थे। सोमवार रात पिपली रोड स्थित होटल स्टर्लिंग रिसोर्ट में खाना खाने के बाद ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जला ली गई और सभी गहरी नींद में सो गए।
मंगलवार सुबह काफी देर तक जब कोई बाहर नहीं निकला तो सफाईकर्मी को शक हुआ। दरवाजा खटखटाने और खिड़की से देखने पर भी कोई हलचल नहीं दिखी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर दिल दहला देने वाला था। कमरे में पांचों युवक मृत पड़े थे। जांच में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सूचना मिलते ही शेखपुरा कदीम में मातम पसर गया। नूर और सोनू सगे भाई थे। नूर की शादी सिर्फ पांच महीने पहले हुई थी, जबकि सोनू की शादी को तीन साल हो चुके थे। दोनों निःसंतान थे। रोशनपाल और रामकुमार जीजा-साला थे और दोनों के तीन-तीन बच्चे हैं। एक कमरे में हुई यह त्रासदी अब पांच परिवारों के जीवन में कभी न भरने वाला सन्नाटा छोड़

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES