दो दिवसीय एसडीएमसी/ एसएमसी प्रशिक्षण का प्रथम दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामगढ़
✍️ शिव लाल जांगिड़
स्मार्ट हलचल, लाडपुरा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामगढ़ में बुधवार को पीईईओ अधीनस्थ विद्यालय के एसडीएमसी एस एम सी का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसडीएमसी सचिव भगवान सहाय बैरवा सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे । दक्ष प्रशिक्षक दिलीप त्रिपाठी ने एसडीएमसी एस एम सी की मार्गदर्शिका पर विस्तार से चर्चा की गई। एम टी नरेश मीणा ने एसडीएमसी एसएमसी सदस्यों केकर्तव्य , विद्यालय विकास योजना, विद्यार्थी सुरक्षा, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, ज्ञान संकल्प पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में पी ई ओ क्षेत्र के समस्त विद्यालयों से लगभग 60 सदस्य भाग ले रहे है। प्रशिक्षण में शारीरिक शिक्षक लादू लाल तेली शंभूनाथ योगी देवीलाल धाकड़ नंदकिशोर सनाढ्य छुट्टन लाल मीणा एसएमसी अध्यक्ष भोजराज मीणा अर्जुन सिंह देवलाल रैगर चंपालाल गोपाललाल नंदकिशोर शिवलाल मीणा सत्यनारायण बारेठ रामेश्वर लाल सीताराम गुर्जर श्रीमती पिंकी कंवर बदाम देवी मीणा आदि पीईईओ क्षेत्र के सदस्यों ने प्रथम दिवस में भाग लिया।


