महेंद्र नागौरी
भीलवाडा|स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा पुलिस की डीएसटी टीम ने 20 हजार रुपये के ईनामी वांछित अपराधी जमनालाल जाट को गिरफ्तार किया है। जमनालाल जाट लगभग 3 साल से पैरोल पर फरार था और अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त था। वह पुलिस थाना कोटडी में वर्ष 2022 से स्थायी वारंटी था।
कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया की
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह के निर्देश पर गठित डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि जमनालाल जाट38 पिता हीरा लाल जाट को अपने गांव सौपुरा के आसपास देखा गया है, जिसके बाद दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया , आरोपी जाट के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट, पुलिस थाना बिलाड़ा, जोधपुर ग्रामीण,धारा 363, 366, 376(2) भादस, पुलिस थाना कोटडी में तथा धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट, पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन में दर्ज है ।
यह थे पुलिस टीम में
वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में
महावीर प्रसाद थानाधिकारी पुलिस थाना कोटडी, राजपाल सिंह उपनिरीक्षक प्रभारी जिला स्पेशल टीम भीलवाड़ा और अन्य सदस्य शामिल थे।