Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़शंभूपुरा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध बड़ी...

शंभूपुरा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

कार से 115 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/पुलिस थाना शम्भूपुरा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत कार्यवाही करते हुए एस्क्रोस कार में 8 कट्टों में अवैध अफीम डोडाचूरा भर परिवहन करते हुए 115 किलो 820 ग्राम अफीम डोडा चुरा जब्त कर व एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफ्तार आरोपी पाली जिले की जैतारण जेल से पैरोल पर जमानत के दौरान तस्करी करते हुए पकड़ाया। आरोपी के खिलाफ जिला चित्तौड़गढ़ सहित नागौर और पाली जिले में 9 से 10 मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ व रोकथाम हेतु समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में रविवार को थानाधिकारी शंभूपुरा रामलाल व पुलिस जाप्ता एएसआई रघुवीर सिंह, सकेन्द्र सिंह, डालचन्द, हैड कानि. विनोद कुमार, फतेह सिंह, कानि. मुकेश, दिनेश, रामेश्वर लाल, नरेश व देवकिशन द्वारा घटियावली खेडा से केलझर जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौराने घटियावली खेडा की तरफ से एक सिल्वर कलर की एस्क्रोस कार आती हुई नजर आई, जिसे थानाधिकारी द्वारा हाथ का ईशारा कर रुकवाया तो उक्त कार चालक ने गाडी को नाकाबन्दी स्थल से थोडा दूर रोक फाटक खोलकर भागने लगा, जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा कर पकड़ा।
व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली तो कार में पिछे की सीट व डिग्गी में कुल 8 काले रंग के कटटो में 115 किलो 820 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ पाया गया। उक्त अवैध अफीम डोडा चुरा व तस्करी में प्रयुक्त कार एस्क्रोस को जब्त कर आरोपी नागौर जिले के सदर नागौर थानांतर्गत गोगानाडा निवासी 32 वर्षीय मनोहर राम पुत्र आशाराम जाट को गिरफतार कर थाना शम्भुपूरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
उक्त आरोपी मनोहर राम के विरूद्ध पूर्व में जिला चित्तौडगढ के पुलिस थाना शम्भुपुरा, बस्सी व थाना सदर नागोर, परबतसर, जेतारण जिला पाली में एनडीपीएस एक्ट के करीब 10 प्रकरण दर्ज हो वर्तमान में जेल जेतारण जिला पाली से दिनांक 12 मार्च 2025 तक पेरोल पर चल रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES