पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बारिश का पानी बिलों में घुसने से इन दिनों सांपों के निकलने और काटने के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं, बिलों में पानी भरने से सांप सुरक्षित ठिकाना तलाश करते हैं। कई बार वे घरों के अंदर चले जाते हैं और नमी तथा अंधेरी जगह में जाकर छुप जाते हैं। ऐसी ही एक घटना शहरी क्षेत्र से सामने आई है जहां घर में घुसे जहरीले नाग को पकडने के दौरान उसके काटने से सर्प मित्र की हालत बिगड़ गई। सर्प मित्र का जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू में उपचार किया जा रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटरी पार पीट नगर थाना क्षेत्र स्थित लेबर कॉलोनी में रहने वाला रामपाल पिता बासु सिंह लंबे समय से सर्प मित्र होकर घरों व दुकानों आदि में घुसने वाले सांपों को पकडक़र उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोडने का कार्य कर रहा था। रामपाल मंगलवार रात्रि को करीब 10 से 11 बजे के बीच भी सांप पकडने गया। सांप पकडने के दौरान रामपाल को सांप ने डस लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है। रामपाल के अचेतावस्था में होने से अभी यह साफ नहीं हो पाया कि यह घटना कहां और कैसे हुई। फिल्हाल रामपाल का उपचार जारी है।
वही आपको बता दे की रामपाल काफी लंबे समय से सर्प मित्र का कार्य कर रहे है और उसके द्वारा अब तक सैकड़ो जहरीले जीव जंतुओं का सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है ।