Homeभीलवाड़ाझपटामारी का खुलासा: दो सगे भाई गिरफ्तार, सोने की नथ व मोटरसाइकल...

झपटामारी का खुलासा: दो सगे भाई गिरफ्तार, सोने की नथ व मोटरसाइकल बरामद

(मोहम्मद आज़ाद नेब)

जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|पुलिस वृत्ताधिकारी रेवडमल मौर्य के सुपरविजन में पण्डेर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए झपटामारी की वारदात में शामिल दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से सोने की नथ एवं वारदात में उपयोग की गई बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।25 नवंबर को ढगारिया चौराया पर कालु गुर्जर की माता मोतिया देवी बस का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने मौका पाकर उनके नाक में पहनी हुई सोने की नथ झपट्टा मारकर छीन ली। घटना के बाद प्रकरण संख्या 144/2025 धारा 304(2) BNS में मामला दर्ज किया गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए
दोनों आरोपियों मनीष पुत्र रामराज जाट (26) निवासी मगनपुरा, थाना पण्डेर, अजीत पुत्र रामराज जाट (25) निवासी मगनपुरा, थाना पण्डेर
को गिरफ्तार कर लिया।

तरीका-ए-वारदात
दोनों आरोपी बिना नंबर की मोटरसाइकिल का उपयोग कर राह चलती बुजुर्ग महिलाओं के सोने के आभूषण छीनने, सुने घरों में चोरी करने, दुकानों से तेल के पीपे और ट्रैक्टर पार्ट्स चोरी करने जैसी वारदातों में लिप्त पाए गए हैं।

पण्डेर थाना प्रभारी कमलेश (उनि) व उनकी टीम की तत्परता से थाने को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES