Homeराजस्थानकोटा-बूंदीग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण ऑडिट हुई शुरू-नरेगा सहित कैटेगरी-4 के कार्यों...

ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण ऑडिट हुई शुरू-नरेगा सहित कैटेगरी-4 के कार्यों की होगी जांच

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/उनियारा।स्मार्ट हलचल/ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसाइटी द्वारा एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला कलेक्टर टोंक डॉ. सौम्या झा के आदेश पर वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 1 अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक में महात्मा गांधी नरेगा सहित कैटेगरी-4 योजना में ग्राम पंचायतों में करवाए गए कार्यों के रिकॉर्ड का सत्यापन कार्य शुरू किया गया हैं।
सामाजिक अंकेक्षण जांच दल के प्रभारी ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) छीतर लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक अंकेक्षण ऑडिट 3 चरणों में होगी, जिसमें नरेगा योजना सहित प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना में बने शौचालयों की जांच की जाएगी। तृतीय चरण में फिलहाल उनियारा उपखण्ड क्षेत्र की 3 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण में नरेगा योजना के कार्यों की जांच होगी, जिसमें बिलोता, बनेठा व बिलासपुर ग्राम पंचायत शामिल हैं, 3 अलग-अलग टीम कार्य करेंगी। जहां शुक्रवार को ग्राम पंचायत बिलोता में बीआरपी छीतर लाल सैनी सहित उनकी टीम सदस्य विलेज रिसोर्स पर्सन नरेन्द्र कुमार बैरवा, धर्मेंद्र मीना, प्रमिला जांगिड़ तथा ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए ग्राम विकास अधिकारी जगमोहन मीना व कनिष्ठ लिपिक सुवालाल मीणा आदि मौजूद रहे। गौरतलब हैं कि ग्राम पंचायत बिलोता में सामाजिक अंकेक्षण ऑडिट में कई तरह के घपले निकलकर सामने आने की संभावना है, पूर्व में भी निर्माण कार्यों सहित नरेगा सहित अन्य योजनाओं में ऑडिट में कई घपले व गबन निकलकर सामने आ चुके हैं। वर्तमान में भी बिलोता ग्राम पंचायत के विरूद्ध पंचायती राज विभाग, एसीबी, लोकयुक्त सचिवालय सहित जिला स्तर पर भ्रष्टाचार, गबन, जांच रिकॉर्ड में फेरबदल करने, अनियमितताओं से संबंधित जांचे लंबित हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES