सी पी गोयल
बारां 26 नवंबर।स्मार्ट हलचल|अग्रसेन विकास समिति झालावाड़ के नेतृत्व में आगामी 20- 21 दिसम्बर को। झालावाड़ में प्रस्तावित अग्रवाल समाज के युवक- युवती परिचय सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने शहर में अग्रवाल समाज के लोगों से सम्पर्क किया। तथा सभी समाज बंधुओं से परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहित गर्ग, संयोजक डॉ. सुरेंद्र गर्ग, महेंद्रकुमार अग्रवाल सहित अन्य ने अग्रवाल समाज खानपुर के अध्यक्ष प्रहलाद गोयल, महामंत्री राजेंद्रकुमार भाल, वरिष्ठ सदस्य मोहनलाल मित्तल, विनोद कुमार मित्तल, हरीश जिंदल, आशीष जैन सहित से सम्पर्क कर परिचय सम्मेलन के आवेदन पत्र सौंपे। ओर पोस्टर का विमोचन किया। अध्यक्ष प्रहलाद गोयल सहित सभी ने परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य युवक व युवतियों के अधिकतम आवेदन तैयार कर भेजने ओर अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग का भरोसा दिलाया। आयोजकों ने बताया कि परिचय सम्मेलन आयोजित करने का उद्देश्य समाज को एक मंच पर लाना, सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देना और आने वाली पीढ़ी में सामुदायिक पहचान को मजबूत करना है।


