भीलवाड़ा । सदर थाना पुलिस साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में दो शातिर ठगबाज पकड़े गए है जिन्होंने सोशल मीडिया पर पेपर कप का विज्ञापन डालकर ठगबाजी की और पश्चिम बंगाल , बिहार सहित अन्य राज्यो में भी कई लोगो के साथ लाखो का फ्रॉड कर चुके है वही पुलिस ने इन बदमाशो से 7 मोबाइल फोन और 4 फर्जी सिम कार्ड भी बरामद किए है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की उक्त कार्यवाही को अंजाम देने के लिए सदर थाना प्रभारी उगमाराम के नेतृत्व में टीम बनाई और आरोपित राजवीर सिंह निवासी उम्र 30 साल निवासी मालपुरा जिला टोंक हाल काशीनगर थाना सदर और नरेंद्र सिंह शक्तावत उम्र 30 साल निवासी बदनपुरा थाना काछोला हाल काशीनगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया । आरोपित फेसबुक पर सस्ती रेट पर होलसेल में पेपर कप उपलब्ध करवाने के लिए विज्ञापन देकर लोगो से ठगबाजी कर मोटी रकम हड़प लेते थे । ओर फ्रॉड करने के लिए सिम कार्ड भी फर्जी इस्तेमाल करते थे । इन लोगो ने पश्चिम बंगाल , बिहार सहित कई राज्यों में लोगो को लाखो का चूना लगाया है पूछताछ में इसका खुलासा हुआ । पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ।