राजनीतिक चेतना से हक-अधिकार के लिए संगठित रहने का किया आह्वान
पुजारी कल्याण बोर्ड का चेयरमैन बनाने की मांग की
स्मार्ट हलचल/ककराना/भरत सिंह कटारिया कस्बे के अभिनंदन मैरिज गार्डन में अखिल भारतीय स्वामी समाज का दो दिवसीय महा सम्मेलन में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित देश से हजारों लोग इकट्ठा हुए। महासम्मेलन का आगाज महंत लक्ष्मण दास बामलास, महंत मोहनदास गारबदेसर, भीवदास महाराज बाड़ी-जोड़ी, महंत तनसुखदास गोपालपुरा,रामनाथ महाराज लोहार्गल सहित समाज के विशिष्ट जनों के सानिध्य में हुआ। उपस्थित जनों ने पूर्वजों के प्राचीन गौरवशाली आध्यात्मिक पथ पर चलकर शिक्षित,संस्कारवान व आयोजन में आध्यात्मिक चेतना, शिक्षा व संस्कार, सामाजिक कुरीतियां,राजनीति में भागीदारी, सामाजिक संगठन सहित समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।संगठन में मुख्य व युवा कार्यकारणी में संरक्षक के रूप में गोवर्धन दास नोहर, गोकुलदास पटवारी,एडवोकेट सूर्य प्रकाश स्वामी,पदम दास बीदासर,भोजराज बैरागी तथा पदाधिकारी के रूप में जगदीश स्वामी बीदासर, रामजीलाल कांवट, बंशी दास बीकानेर, सुरेंद्र स्वामी राजगढ़, रामप्रताप राजपुरा, रामनारायण कुचामन, प्रदीप स्वामी रावतसर, राकेश स्वामी गुढ़ा, कैलाश स्वामी पावटा,मालीराम श्रीमाधोपुर, राजेंद्र स्वामी इंद्रपुरा, श्रवण स्वामी रामपुरा शाहपुरा, भंवर दास सुजानगढ़ सहित अनेक पदाधिकारी को जिम्मेदारी देकर आगामी 6 महीने में सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलाया ।
आयोजन कर्ता भामाशाह परिवार का समाज की कमेटी ने किया सम्मान
अखिल भारतीय स्वामी समाज महासम्मेलन में भामाशाह के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले अभिनंदन मैरिज गार्डन एंड रिजॉर्ट के राकेश स्वामी, जगदीश स्वामी,जुगल किशोर,सुनील स्वामी, राजेश स्वामी, रघुवीर स्वामी, महेंद्र स्वामी सहित अन्य जनों का देश-प्रदेश से पधारे स्वामी समाज व नव निर्वाचित कमेटी ने स्वागत अभिनंदन कर शानदार ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट किया ।
राकेश स्वामी ने बताया कि दो दिवसीय महासम्मेलन में देश-प्रदेश के हजारों स्वामी समाज के लोग इकट्ठा होंगे । श्री स्वामी समाज आश्रम त्रिवेणी धाम के अध्यक्ष कैलाश स्वामी ने बताया कि स्वामी समाज के महासम्मेलन में सामाजिक एकता, संगठनिक मजबूती व गौरवशाली धार्मिक परंपरा के रक्षण, संरक्षण, संवर्धन के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों, मंदिर डोली समस्या,संगठन, शिक्षा सहित अनेक मुद्दों पर दो दिवसीय सम्मेलन में मंथन होगा