सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का 31 मई2024 तक करवाए सत्यापन, अन्यथा पेंशन हो सकती है बंद
Social Security Pension Scheme
शशिकांत शर्मा
भरतपुर ,स्मार्ट हलचल।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन 31 मई तक पूर्ण करवाया जाना है सत्यपान के अभाव में पेंशनर्स के भुगतान को भी रोका जा सकता है छात्रावास के अधीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि पेंशनर्स के द्वारा प्रतिवर्ष 31 दिसंबर तक भौतिक सत्यापन करवाया जाना है लेकिन सत्यापन पूर्ण नही होने पर विभाग ने सत्यापन तिथि बढ़ाकर 31 मई2024 कर दी है वैर ब्लॉक में कुल 2354 ग्रामीण क्षेत्र में एवं 55 शहरी क्षेत्र में एवं भुसावर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 2569 एवं शहरी क्षेत्र में 268 पेंशनर्स सत्यापन से शेष है उन्होंने बताया कि वार्षिक सत्यापन के लिए ई-मित्रा पर जाकर फिंगर प्रिंट से सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करे, या फिंगर प्रिंट नही आने पर उपखंड अधिकारी/विकास अधिकारी कार्यालय में आधार से जुड़े OTP भी सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें। लाभार्थी स्वयं के एंड्रॉय फोन से घर पर ही सत्यापन कर सकता है ,जिसके लिए उसे rajssp app play stor से डाउनलोड करना पड़ेगा सभी पेंशनर को सूचित किया जाता है ।31 मई 2024 तक सत्यापन ना करवाने पर आपकी पेंशन रोकी जा सकती है।