रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। वृद्ध कल्याण दिवस में वृद्धजनों के सम्मान एवं अभिनंदन के साथ समाज कल्याण सप्ताह का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जन्म दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार को मुस्कान संस्थान में वृद्धजन अभिनंदन समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। समारोह का प्रारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कुलदीप सूत्रधार एवं विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा, दिनेश श्रीमाल जिला अध्यक्ष पेंशनर समाज, योगेश चंद्र पंडया जिला सचिव पेंशनर समाज, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र मेहता पेंशनर समाज, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सचिव विधिक सेवा श्री कुलदीप सूत्रधार ने वृद्धजनों को प्रणाम करते हुए कहा कि समाज में बढ़ती वृद्धाश्रम एक चिंता का विषय है। आवश्यकता है कि हम सब अपने बड़े, बुजुर्गों, वृद्धजनों का सम्मान और आदर करें तथा उन्हें समय देते हुए यह अहसास करवाएं कि परिवार और समाज को आज भी उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने वृद्ध जनों को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप निदेशक अशोक शर्मा ने सरकार द्वारा वृद्धजनों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही समाज कल्याण सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाली गतिविधियों की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुस्कान संस्थान के सचिव भरत नागदा ने स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया तथा संस्थान में चल रहे वृद्धाश्रम के बारें में जानकारी दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दिनेश श्रीमाल, योगेश चंद्र पंडया, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र मेहता ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। योगेश पंडया ने वरिष्ठजन पर कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्थान के बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा वृद्ध जनों का निःशुल्क ब्लड प्रेशर, थायराइड, शुगर चेकअप किया गया वहीं राजस्थान पथ परिवहन निगम की टीम द्वारा वृद्धजन के निःशुल्क रोडवेज पास बनाए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका कंसारा ने किया।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में भुपेन्द्र सिंह चौहान पिता अर्जुन सिंह चौहान, विश्व कृष्ण द्विवेदी पिता ललित कृष्ण द्विवेदी, कन्हैयालाल जैन नाथुलाल जैन, रमेशचन्द्र शाह रतनलाल शाह, सुरेन्द्र कुमार शर्मा मोतीलाल शर्मा, चंदूभाई पटेल शिवलाल पटेल, चन्द्र सिंह नलवाया मनोहर सिंह नलवाया, समसुदीन पिता पीर बक्ष, घुरीलाल साद रूपजी साद, कारीलाल डोडा कानजी डोडा, देवमणी चौबीसा सेवालाल चौबीसा, दिनेश श्रीमाल कुरीचंद श्रीमाल, योगेश चन्द्र पण्ड्या देवकृष्ण पण्ड्या एवं सुभाष चन्द्र मेहता हीरालाल मेहता को अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर, उपरणा ओढ़ाकर श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।