Homeभरतपुरसमाजसेवी स्व.रामदास अग्रवाल की जयंती पर जुरहरा में लगाया गया रक्तदान शिविर

समाजसेवी स्व.रामदास अग्रवाल की जयंती पर जुरहरा में लगाया गया रक्तदान शिविर

समाजसेवी स्व.रामदास अग्रवाल की जयंती पर जुरहरा में लगाया गया रक्तदान शिविर

81 यूनिट रक्त का हुआ महा दान

जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज: अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक पूर्व सांसद स्वर्गीय रामदास अग्रवाल की जयंती पर रविवार को अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई जुरहरा द्वारा क़स्बे में विशाल रक्तदान शिविर व होली मिलन समारोह का आयोजन पूर्व प्रधान रविंद्र जैन की अध्यक्षता व जुरहरा थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। रक्तदान में कस्बे के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 81 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई जुरहरा के अध्यक्ष मोरमुकट जैन ने महासम्मेलन के संस्थापक स्वर्गीय रामदास अग्रवाल की जीवनी पर प्रकाश डाला वहीं भरतपुर आर. बी. एम. अस्पताल भरतपुर की काउंसलर संजूबाला के द्वारा रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व प्रधान रविंद्र जैन ने बताया कि रामदास अग्रवाल बचपन से ही समाजसेवी थे वे भाजपा से तीन बार राज्यसभा सदस्य रहे और दो बार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे। सन 2013 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना की इसमें उन्होंने सभी वैश्य बंधुओं को एकजुट कर वैश्य समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सदस्य तरुण जैन ने बताया आर. बी. एम. भरतपुर अस्पताल से पुनीत ओझा के नेतृत्व में नौ डॉक्टरों की टीम व जुरहरा चिकित्सालय के डाक्टरों ने रक्तदान शिविर में अपना सहयोग दिया। रक्तदान शिविर के बाद शाम को सभी वैश्य बंधुओं के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरानआयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशन बजाज, मुकेश अग्रवाल, ओमप्रकाश मोदी, जयंती जैन, ओमप्रकाश अग्रवाल, भूपेंद्र खंडेलवाल, तोताराम खंडेलवाल, अजय जैन, करन अग्रवाल, योगेश, दिनेश अग्रवाल, ललित खंडेलवाल, राजेश, देवेन्द्र, महेंद्र जैन, लोकेश जैन, रविंद्र खंडेलवाल, हेमराज, उमाशंकर, हरिश खंडेलवाल, सुभाष खंडेलवाल, ललित, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद खंडेलवाल, संदीप जैन आदि लोग मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES