रोहित सोनी
करेड़ा । सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग और साइबर अपराधों से बचाव को लेकर करेडा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में करेडा थाने के कांस्टेबल राकेश कुमार मीणा ने गांव,ढाणि एवं विद्यालयों में जाकर ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को लेकर जागरूक किया। कांस्टेबल राकेश कुमार मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत नहीं करें, अपने मोबाइल में निजी फोटो न लें और न ही किसी को भेजें। उन्होंने बच्चों को अनजान नंबरों से आने वाले संदेशों को न खोलने तथा व्हाट्सएप पर प्राप्त लिंक एवं APK फाइल को क्लिक नहीं करने की सख्त सलाह दी। मीणा ने बताया कि साइबर ठग सोशल मीडिया और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं, इसलिए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग से होने वाले मानसिक, सामाजिक और कानूनी दुष्परिणामों की भी जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों ने पुलिस जवान के साथ सेल्फी ली तथा स्वयं को सोशल मीडिया के दुरुपयोग से दूर रखने की शपथ ली। इस पहल की विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणों ने सराहना करते हुए इसे समय की आवश्यकता बताया।













