भीलवाड़ा । नापाखेड़ा स्थित सोशल मीडिया आश्रम में गुरुवार को मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। टीम भगत सिंह आर्मी के सदस्य हर्षित तोषनीवाल के जन्मदिवस के पावन अवसर पर जय गोपाल परिवार, टीम भगत सिंह आर्मी एवं महेश सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 68 मंदबुद्धि, दिव्यांग एवं असहाय प्रभुजनों को ससम्मान भोजन कराया गया।
इस अवसर पर हर्षित के पिता मुकेश तोषनीवाल ने कहा कि “मंदबुद्धि एवं दिव्यांग प्रभुजनों की सेवा ही भगवान प्राप्ति का सच्चा मार्ग है। इस सेवा में जो सुख मिलता है, वही परम सुख है।” उन्होंने सोशल मीडिया आश्रम के प्रबंधक राज मीणा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनके सेवा कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम नापाखेड़ा स्थित राज सेवा संस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया, जहाँ तोषनीवाल परिवार द्वारा दिव्यांग एवं असहाय प्रभुजनों को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस सेवा कार्य में हर्षित के पिता मुकेश तोषनीवाल, माता सीमा देवी, प्रांतीय सभापति लायन एस.एन. न्याति, महेश सेवा संस्थान के अध्यक्ष ताराचंद हेडा, टीम भगत सिंह आर्मी के सदस्य आवेश, शोभाराम किर, शिवराज माली, मनोज किर सहित कई समाजसेवियों ने सराहनीय योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि असहाय व दिव्यांग प्रभुजनों की सेवा निरंतर रूप से कला खेत निवासी मनोज मीणा, भोजराज गुर्जर, लेखराज गुर्जर, दिनेश खारोल, रामकन्या देवी, आजाद मीणा, दीपिका मीणा एवं ग्यारसी देवी खारोल द्वारा दिन-रात की जा रही है, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।













